Breaking News

विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 16 दिसंबर को बांग्लादेश जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद

ढाका। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश के विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 16 दिसंबर को ढाका आएंगे। यहां मीडिया ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री के हवाले से यह जानकारी दी। अखबार की रविवार की खबर के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद अपने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हामिद के आमंत्रण पर 16 एवं 17 दिसंबर को बांग्लादेश दौरे पर आएंगे।

विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन ने कहा, ”भारत के 14वें राष्ट्रपति का बांग्लादेश का यह पहला दौरा होगा।” खबर में कहा गया कि बांग्लादेश और भारत छह दिसंबर को मैत्री दिवस के अवसर पर ”लोगो एवं बैकड्रॉप” डिजाइनिंग प्रतिस्पर्धा का संयुक्त रूप से आयोजन करेंगे। ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, छह दिसंबर को मैत्री दिवस और 16 दिसंबर को बांग्लादेश के विजय दिवस के मद्देनजर भारत और बांग्लादेश मिलकर काम कर रहे हैं और देशों के बीच उच्च स्तरीय दौरे हो रहे हैं।

इसमें बताया गया कि विजय दिवस समारोहों के अलावा राष्ट्रपति कोविंद अन्य अहम कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान की जन्मशती के मौके पर बांग्लादेश में मुजीब वर्ष का तथा देश के मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का भी जश्न मना रहे हैं।

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 25 मार्च 1971 की आधी रात को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पूर्ववर्ती पूर्वी पाकिस्तान पर अचानक हमले के बाद शुरू हुआ था और 16 दिसंबर को समाप्त हुआ था। नौ महीने चले युद्ध में तीस लाख लोग मारे गए थे। भारत ने छह दिसंबर 1971 को बांग्लादेश को मान्यता दी थी, जिसके बाद दोनों देशों ने छह दिसंबर का दिन मैत्री दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में बांग्लादेश की यात्रा की थी और वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...