Breaking News

ब्रिटिश न्यायाधीश ने पूछा क्या नीरव और माल्या को जेल की एक ही कोठरी में रखा जाएगा

लंदन: ब्रिटिश अदालत में नीरव मोदी की दूसरी जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान कुछ हल्के-फुल्के पल देखने को मिले। दरअसल, न्यायाधीश एम्मा आर्बथनॉट ने अभियोजन पक्ष से पूछा कि यदि भगौड़े कारोबारी नीरव को भारत प्रत्यर्पित किया जाता है तो क्या उसे भगौड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के साथ जेल की एक ही कोठरी में रखा जाएगा? न्यायाधीश ने कहा, ‘‘क्या हम जान सकते हैं कि भारत के किस हिस्से में उसकी (नीरव मोदी) तलाश है ताकि यह समझा जा सके कि उसे किस जेल में रखे जाने की संभावना है?’’

भारत सरकार की तरफ से दलीलें पेश कर रही शाही अभियोजन सेवा (सी.पी.एस.) ने न्यायाधीश को बताया कि नीरव को प्रत्यर्पित कर मुम्बई ले जाया जाएगा और उसे शहर की आर्थर रोड जेल में रखा जा सकता है, जहां माल्या को भी रखने की तैयारी चल रही है। इस पर न्यायाधीश ने मजाकिया लहजे में कहा कि दोनों की कोठरी एक ही हो सकती है क्योंकि माल्या के प्रत्यर्पण के मुकद्दमे की सुनवाई के दौरान सौंपे गए वीडियो से हमें पता चला है कि वहां जगह है। बता दें कि भारत ने ब्रिटेन की अदालत को बताया कि माल्या को मुम्बई की आर्थर रोड जेल परिसर के भीतर दोमंजिला इमारत की एक उच्च सुरक्षा बैरक में रखा जाएगा।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...