Breaking News

फिर पाकिस्तान ने की नीच हरकत, भारतीय उच्चायोग में आयोजित इफ्तार में आए मेहमानों के साथ की बदसलूकी, जबरन बाहर निकाला

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में आमंत्रित मेहमानों को डराया गया और पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें आक्रामकता से कार्यक्रम स्थल से खदेड़ दिया. यह जानकारी भारतीय राजदूत ने दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तानी अधिकारियों ने होटल सेरेना (इफ्तार पार्टी स्थल) को घेर लिया और समारोह में शामिल होने आए सैकड़ों मेहमानों को परेशान करने लगे. न्यूज एजेंसी ने एक अज्ञात सूत्र के हवाले से लिखा है कि मेहमानों को जबरन वहां से हटाया गया. पाकिस्तान में भारत के राजदूत अजय बिसारिया ने बताया, ‘हम अपने सभी मेहमानों से माफी मांगते हैं, जिन्हें कल हमारे इफ्तार कार्यक्रम से हटा दिया गया था. इस तरह की डराने वाली रणनीति गहरी निराशाजनक हैं. साथ ही बिसारिया ने कहा कि इस तरह की हरकतें द्विपक्षीय संबंधों के लिए प्रतिकूल हैं. उन्होंने कहा, ‘यह न केवल राजनयिक आचरण और सभ्य व्यवहार के बुनियादी मानदंडों का उल्लंघन था, बल्कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए प्रतिकूल था.’ रिपोर्ट के मुताबिक इफ्तार पार्टी में बुलाए गए मेहमानों के घरों तक पाकिस्तानी अधिकारियों ने जाकर उसमें शामिल नहीं होने की लिए धमकाया भी थी.

यह पहली बार नहीं है कि भारतीय अधिकारियों को पाकिस्तान में धमकाया गया है. पिछले महीने, भारत ने लाहौर के पास गुरुद्वारा सच्चा सौदा में सिख तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्था करने पर दो राजनयिकों को 20 मिनट के लिए एक कमरे में बंद करने पर चिंता जाहिर की थी. अधिकारियों ने राजनयिकों को धमकी देते हुए कहा था कि वे इस क्षेत्र में फिर कभी न आएं. बता दें, इस हफ्ते की शुरुआत में, दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने भी एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई सार्वजनिक हस्तियों सहित लेखकों, कलाकारों और पाकिस्तानी छात्रों ने भाग लिया था.

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...