सूर्योदय भारत समाचार सेवा : यहां करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम में खेली जा रही लीग में रेलवे ऑफिसर्स की टीम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को 36 रनों से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की । अनंत वैभव तोमर के लगातार बाएं हाथ के स्पिनर भगत सिंह की छह गेंदो में छह छक्के व 72 नाबाद बेजोड़ रनों की पारी की बदौलत रेलवे ऑफिसर्स ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 193 रनों का स्कोर बनाया । जवाब में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर्स में नौ विकेट खोकर केवल 157 रन ही बना सकी ।
संक्षिप्त स्कोर रेलवे ऑफीसर इलेवन 193/3, 20 ओवर्स अनंत वैभव 72 नाट आउट 25 बाल ( 10 x 6) राहुल कपूर 58 नाट आउट 41 बाल ( 6×4) (2×6) संदीप दहिया 16/1, हर्ष गुप्ता 21/1, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया 157/9, 20 ओवर्स रितेश दहिया 69, संदीप दहिया 20 नितेश कौशल 14, अंकित गुप्ता 5/3, विनम्र मिश्रा 23/2,
मैच में डीडीसीए स्टेट पैनल अंपायर नीरज शर्मा ने अंपायर की भूमिका निभाई ।