Breaking News

तनाव के बीच अमेरिका-तुर्की ने रक्षा, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था पर चर्चा की

वॉशिंगटन: अमेरिकी कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनाहन ने तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार से मुलाकात की और रक्षा, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था से संबंधित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। पेंटागन ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी के मुताबिक, तुर्की द्वारा रूसी एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की खरीद को लेकर दोनों देशों के बीच बने तनावपूर्ण माहौल के बीच जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों प्रमुख नाटो सहयोगियों के रूप में मिले और अपनी चर्चा को हितों पर ही केंद्रित रखा। हालांकि, इसमें मंगलवार की बैठक को लेकर आगे कोई जानकारी नहीं दी गई। तीन अप्रैल को अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने सौदे पर अंकारा के दृढ़ रुख के बावजूद रूस से एस -400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदने के खिलाफ तुर्की को चेतावनी दी थी। मार्च में एक कांग्रेस में अमेरिकी यूरोपीय कमान के प्रमुख जनरल कर्टिस स्कापारोट्टी ने सुझाव दिया था कि अगर तुर्की एस -400 वायु रक्षा प्रणाली को खरीदता है तो अमेरिका को तुर्की को एफ-35 लड़ाकू विमानों की बिक्री में कटौती करनी चाहिए। रूस ने तुर्की के दृढ़ रुख की तारीफ की है। तुर्की द्वारा रूसी एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की खरीद को लेकर दोनों देशों के बीच बने तनावपूर्ण माहौल के बीच जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों प्रमुख नाटो सहयोगियों के रूप में मिले और अपनी चर्चा को हितों पर ही केंद्रित रखा। हालांकि, इसमें मंगलवार की बैठक को लेकर आगे कोई जानकारी नहीं दी गई। तीन अप्रैल को अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने सौदे पर अंकारा के दृढ़ रुख के बावजूद रूस से एस -400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदने के खिलाफ तुर्की को चेतावनी दी थी।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...