Breaking News

कैलिफोर्निया तट पर नौका में लगी भीषण आग, 34 लोग लापता, कई के मारे जाने की आशंका

लॉस एंजिलिस: दक्षिणी कैलिफोर्निया तट पर सोमवार तड़के एक नौका में भीषण आग लगने के बाद 34 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनमें से कई के मारे जाने की आशंका है. तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी. वेंचुरा काउंटी दमकल विभाग के कैप्टन ब्रायन मैकग्राथ ने द डेली बीस्ट को कुछ मौतों की पुष्टि की. लेकिन कहा कि वह अभी इसकी सटीक संख्या नहीं बता सकते. लेफ्टिनेंट कमांडर मैथ्यू क्रोल ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि पांच लोगों को बचा लिया गया और तटरक्षक बल अन्य लापता व्यक्ति की तलाश में जुटे हुए हैं. उनमें से कुछ शायद आग से बचने के लिए नाव से कूद गए होंगे. तटरक्षक बल के अधिकारी मार्क बार्नी ने कहा कि हालांकि, 33 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

चालक दल के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. तटरक्षक बल की कैप्टन मोनिका रोचेस्टर ने संवाददाताओं को बताया कि तड़के करीब 3:15 बजे आग की लपटें निकलने पर चालक दल के पांच सदस्य जाग गए और पानी में कूद गए. वेंचुरा काउंटी के एक प्रवक्ता बिल नैश ने सीएनएन को बताया कि घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी. वेंचुरा काउंटी दमकल विभाग के कैप्टन ब्रायन मैकग्राथ ने द डेली बीस्ट को कुछ मौतों की पुष्टि की.

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...