Breaking News

इस महीने के आखिर में अमेरिका का दौरा करेंगे इमरान खान, एक बार फिर से उठाएंगे कश्मीर का मामला

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस महीने के आखिर में अमेरिका का दौरा करेंगे. इस दौरान इमरान खान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच दो बार मुलाकात होगी. अपने अमेरिकी दौरे पर इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र को भी संबोधित करेंगे. पाकिस्तान के एक मीडिया चैनल के मुताबिक, इमरान खान और ट्रंप के बीच पहली मुलाकात लंच और दूसरी हाई टी पर होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका दौरे पर इमरान की बैठकों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है. इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में शामिल होने के लिए 21 सितंबर को अमेरिका पहुंचेंगे. 27 सितंबर को वह सत्र को संबोधित करेंगे. अगस्त 2018 में पीएम पद संभालने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा का ये उनका पहला सत्र होगा. बताया जा रहा है कि वो अन्य देशों के प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे और एक बार फिर कश्मीर का मामला उठाएंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान का अमेरिका का ये दूसरा दौरा होगा. इससे पहले जुलाई में भी वह अमेरिका गए थे और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक की थी. इसी बैठक के दौरान ही ट्रंप ने कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश की थी. अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले ट्रंप ने इस दौरान दावा किया था कि पीएम मोदी ने उन्हें कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए कहा था. हालांकि मोदी सरकार ने संसद के भीतर ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया था. जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. भारत सरकार के फैसले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इमरान खान कई देशों के सामने कश्मीर का रोना भी रोए, लेकिन हर जगह से उन्हें निराशा ही मिली. वहीं भारत पूरी दुनिया को बताता रहा है कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को सलाह दी कि वो सच्चाई को स्वीकार करे.

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...