Breaking News

अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में उतारे जंगी जहाज, बढ़ सकता है तनाव

वॉशिंगटनः अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने रविवार को दक्षिण चीन सागर में ‘फ्रीडम ऑफ नेविगेशन’ ऑपरेशन किया है. अमेरिका-चीन के मध्य जारी ट्रेडवॉर के बीच अब अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में अपना जंगी जहाज उतार दिया है. विश्व की सबसे बड़ी दो अर्थव्यवस्थाओं के बीच वर्षों से जारी तनाव अब और गंभीर होने जा रहा है. अमेरिकी सेना ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में स्कारबोरो शोआल के पास अमेरिका ने युद्ध पोत की तैनाती की है. अमेरिका की इस पहल के बाद अब चीन की त्योंरियां चढ़नी तय हैं. स्कारबोरो शोआल वह समुद्री इलाका है जिस पर चीन ही नहीं बल्कि फिलिपींस और ताइवान भी अपना कब्जा जताते रहे हैं.

हालांकि इस पर अमेरिकी नौसेना का कहना है कि कदम वैश्विक नियमों के तहत ही उठाए गए हैं. यह किसी भी तरह की चुनौती नहीं है. हालांकि यह दूसरी बार है जब अमेरिका की सेना ने दक्षिण सागर में जहाज उतारे हैं. इस पर अमेरिकी नौसेना का कहना है कि फ्रीडम ऑफ नेविगेशन का मकसद विवादित भूमि पर विश्व भर का ध्यान दिलाना जरूरी है. इस जलमार्ग पर अमेरिका का हमेशा से मानना रहा है कि मुक्त व्यापार के तहत विश्व के सभी देशों को इस मार्ग का इस्तेमाल करने का हक है.

किसी देश का इस जलमार्ग पर एकाधिकार नहीं होना चाहिए. अमेरिका एशिया के शक्तिशाली देश चीन की इस इलाके में दावेदारी पर आपत्ति जताती रही है. चीन की इस जलमार्ग पर हमेशा से रुख रहा है कि यह जलमार्ग सभी के लिए न खुला रखा जाए. इस जलमार्ग पर जापान समेत सभी दक्षिण-एशियाई देश आवाजाही जारी रखना चाहते हैं. बता दें, इसी बीच भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं ने रविवार को दक्षिण चीन सागर में द्विपक्षीय अभ्यास किया.

यह अभ्यास 22 मई तक चलेगा. भारतीय नौसेना ने अपने समुद्री गश्ती विमान पोसीडॉन-81 के साथ इस अभ्यास में हिस्सा लिया. सिंगापुर की ओर सक आएसएन जहाजों- स्टीडफास्ट और वैलिएंट ने समुद्री गश्ती विमान फोकर-50 और एफ-16 लड़ाकू विमान के साथ इस अभ्यास में भाग लिया. दक्षिण चीन सागर में कई देश अपनी दावेदारी करते हैं और वहां चीनी नौसेना अपना दबदबा बनाने का प्रयास करती है.

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...