Breaking News

अमेरिका-ईरान के बीच युद्ध सभी के लिए खतरनाक: सऊद अरब

रियाद: सऊद अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबैर ने ईरान पर खाड़ी क्षेत्र की स्थिति को बिगाड़ने के आरोप लगाते हुए कहा कि ईरान तथा अमेरिका के बीच होने वाला युद्ध सभी के लिए खतरनाक होगा। उन्होंने कहा कि हर कोई इस क्षेत्र में युद्ध को टालने की कोशिश कर रहा है। यह सभी के लिए खतरनाक होगा। जुबैर ने कहा कि स्थितियां हमेशा ईरान की ओर से खराब हुई हैं। ईरान ने खाड़ी में एक नहीं बल्कि दो बार तेल टैंकरों पर हमला किया। ईरान ने सऊदी अरब की तेल पाइपलाइन और हवाई पर हौती विद्रोहियों के माध्यम से बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से हमला करवाया।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष अमेरिका के ईरान के साथ एक ऐतिहासिक परमाणु समझौते से हटने और ईरान पर प्रतिबंध लगाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। बता दें कि अमेरिका ने पिछले महीने फारस की खाड़ी में युद्धपोत भेजे थे। अमेरिका ने ईरान पर ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हमला करने का आरोप लगाया था,लेकिन ईरान ने इस आरोप का खंडन किया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच और तनाव बढ़ गया। ईरान तथा अमेरिका के बीच होने वाला युद्ध सभी के लिए खतरनाक होगा। उन्होंने कहा कि हर कोई इस क्षेत्र में युद्ध को टालने की कोशिश कर रहा है। यह सभी के लिए खतरनाक होगा। जुबैर ने कहा कि स्थितियां हमेशा ईरान की ओर से खराब हुई हैं।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...