Breaking News

11 देशों में कोरोना वायरस के एक और नए स्ट्रेन का चला पता, डेनमार्क में सबसे ज्यादा केस

ब्रिटेन और अमेरिका समेत 11 देशों में कोरोना वायरस के एक और नए स्ट्रेन (बी.1.525) का पता चला है। शोधकतार्ओं की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन, अमेरिका, नाइजीरिया, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम, स्पेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, घाना और जार्डन में इस नये स्ट्रेन के पाए जाने का खुलासा हुआ है। 

डेनमार्क में इस तरह के सबसे अधिक 35 मामले सामने आए हैं जबकि ब्रिटेन में अब तक 33, नाइजीरिया में 12, अमेरिका में 10 और फ्रांस में पांच मामलों की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाए गए स्ट्रेन जैसा मालूम पड़ता है जो एंटीबॉडी के लिए अधिक प्रतिरोधी हो सकता है। हालांकि भारत में अभी इस नए स्ट्रेन के केस सामने नहीं आए हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाए गए स्ट्रेन की दस्तक हो चुकी है।

केंद्र ने मंगलवार को बताया कि जनवरी में भारत में चार लोगों के सार्स-सीओवी-दो वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से संक्रमित होने का पता लगा जबकि फरवरी के पहले सप्ताह में वायरस के ब्राजीलीयाई स्वरूप से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की जानकारी मिली। 

आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि भारत में बाहर से लौटे चार लोगों के वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। संक्रमितों में से दो लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे जबकि एक एक व्यक्ति अंगोला और तंजानिया से लौटा था। सभी यात्रियों और उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कर उन्हें पृथकवास में रखा गया है।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...