Breaking News

सैमसंग Galaxy A12 भारत में लॉन्च, फोन में 48 MP का मेन कैमरा और 5000 mAh बैटरी

धांसू फीचर्स के साथ सैमसंग का एक और किफायती स्मार्टफोन आ गया है। यह सैमसंग गैलेक्सी A12 स्मार्टफोन है। गैलेक्सी ए12, सैमसंग की गैलेक्सी ए सीरीज के तहत इस साल भारत में आया पहला स्मार्टफोन है। Galaxy A12 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में टोटल 5 कैमरे दिए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए 12 में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। 

सैमसंग गैलेक्सी A12 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट इन 3 कलर ऑप्शंस में आया है। गैलेक्सी A12 स्मार्टफोन 17 फरवरी 2021 से सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर मिलेगा। 


गैलेक्सी A12 स्मार्टफोन जीरो-डाउन पेमेंट EMI ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा, फोन पर 7000 रुपये का जियो बेनेफिट मिल रहा है। इस बेनेफिट में 349 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर 3000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक शामिल है। इसके अलावा, 4000 रुपये के वाउचर्स मिलेंगे। यह ऑफर जियो के नए और मौजूदा दोनों ही सब्सक्राइबर्स के लिए है।   

सैमसंग गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ इंफीनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। सैमसंग के इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W एडॉप्टिव फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सैमसंग का यह फोन Android 10 और One UI Core 2.5 को सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी ए 12 स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से पावर्ड है।  

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में ...