Breaking News

आईपीएल 2018 में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेले गये उद्घाटन मैच में चेन्‍नई एक विकेट से जीता

मुंबई: आईपीएल 2018 के अंतर्गत शनिवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला गया उद्घाटन मैच रोमांच की तमाम सीमाओं को पार कर गया. सांसों को रोक देने वाले इस मैच में चेन्‍नई ने एक विकेट से जीत हासिल की. ड्वेन ब्रावो ने निर्णायक क्षणों में 68 रन (30 गेंद, तीन चौके और सात छक्‍के) की चमत्‍कारी पारी खेलते हुए इस जीत का संभव बनाया.मुंबई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 165 रन बनाए. जवाब में चेन्‍नई टीम एक समय 105 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी और उसकी हार तय लग रही थी लेकिन ब्रावो ने कमाल करते हुए पारी के 18वें और 19वें ओवर में पलटवार करते हुए मुंबई से जीत छीन ली. पारी के 18वें ओवर में उन्‍होंने मैकक्‍लेंघन के ओवर में दो छक्‍के सहित 20 रन बनाए तो अगले यानी 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तीन छक्‍के लगा दिए. इन दो ओवरों में उनके तूफानी प्रहारों ने मैच की तस्‍वीर बदलकर रख दी और चेन्‍नई ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्‍य हासिल कर लिया. चेन्‍नई को जीत दिलाने के लिए केदार जाधव रिटायर होने के बाद बैटिंग के लिए वापस लौटे. अंतिम ओवर में उन्‍होंने मुस्‍तफिजुर को छक्‍का और चौका लगाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. उनके साथ इमरान ताहिर 2 रन बनाकर नाबाद रहे. ब्रावो को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच बड़ी निराशा दे गया. अधिकतर समय हावी रहने के बाद आखिरी के तीन ओवरों में मैच उसकी पकड़ से छिटक गया. मुंबई के लिए पंड्या बंधुओं क्रुणाल और हार्दिक के अलावा नए गेंदबाज मयंक मार्कंडे ने भी शानदार प्रदर्शन किया. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने भी टीम के लिए उपयोगी पारियां खेलीं.
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की पारी की शुरुआत अंबाती रायुडू और शेन वॉटसन ने की. मुंबई के लिए पहला ओवर मिचेल मैकक्‍लेंघन ने फेंका जिसमें रायुडू के चौके सहित 7 रन बने.दूसरे ओवर में मुस्‍तफिजुर रहमान गेंदबाजी के लिए आए. ओवर में रायुडू और वॉटसन ने एक-एक चौका जमाया.तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए. ओवर में उन्‍होंने मुंबई के बल्‍लेबाजों को केवल तीन रन बनाने दिए.पारी के चौथे ओवर में हार्दिक पंड्या ने शेन वॉटसन (16 रन, 14 गेंद,एक चौका, एक छक्‍का) को लेविस से कैच कराकर मुंबई को पहली सफलता दिलाई. वैसे इस ओवर में वॉटसन के छक्‍के समेत 12 रन बने. पांच ओवर के बाद मुंबई का स्‍कोर एक विकेट पर 39 रन था.पारी के छठे ओवर में हार्दिक पंड्या ने सुरेश रैना (4) को भी अपने भाई क्रुणाल पंड्या से कैच कराकर चलता कर दिया. इस झटके से चेन्‍नई टीम अभी उबर भी नहीं पाई थी कि अंबाती रायुडू (22 रन, 19 गेंद, चार चौके) को नए गेंदबाज मयंक मार्कंडे ने एलबीडब्‍ल्‍यू कर दिया. सातवें ओवर तक ही चेन्‍नई टीम के तीन प्रमुख विकेट गिर चुके थे.9वें ओवर में चेन्‍नई को एमएस धोनी (5) के रूप में एक और झटका झेलना पड़ा. लेग ब्रेक बॉलर मयंक मार्कंडे फिर से यह कामयाबी लेकर आए. धोनी एलबीडब्‍ल्‍यू हुए. 10 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपर‍किंग्‍स का स्‍कोर चार विकेट पर 56 रन था और टीम तमाम मुश्किल में नजर आ रही थी.

12वें ओवर में मुस्‍तफिजुर को रवींद्र जडेजा (12 रन, 13 गेंद, एक चौका) को सूर्यकुमार यादव से कैच कराते हुए चेन्‍नई की हालत और खस्‍ता कर दी. नए बल्‍लेबाज ड्वेन ब्रावो ने मार्कंडो को अगले ओवर में छक्‍का लगाया लेकिन वांछित रन रेट तेजी से ऊपर चढ़ रहा था.13वें ओवर में केदार जाधव को रिटायर होकर पेवेलियन लौटना पड़ा. उनके स्‍थान पर बैटिंग के लिए आए दीपक चाहर (0) की पहली ही गेंद पर मार्कंडे का शिकार बन गए. युवा लेग स्पिनर मार्कंडे का यह तीसरा विकेट रहा. उन्‍होंने चार ओवर में 23 रन देकर यह विकेट लिए.पारी का 14वां ओवर (गेंदबाज मुस्‍तफिजुर) चेन्‍नई के लिए अच्‍छा रहा. ब्रावो और हरभजन ने इसमें 13 रन बनाए.15   ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर सात विकेट पर 106  रन था.विकेटों की पतझड़ के बीच ड्वेन ब्रावो ने 18वें ओवर में मैकक्‍लेघन पर हमला बोला और दो छक्‍के लगाते हुए 20 रन ठोक दिए. आमतौर पर बेहद किफायती रहने वाले बुमराह को भी तीन छक्‍के लगाए. इस ओवर में भी 20 रन बने. यह ब्रावो की बैटिंग का ही कमाल था कि चेन्‍नई की जीत की उम्‍मीदें बढ़ने लगी थी. ब्रावो आखिरकार 68 रन (30 गेंद, तीन चौके और सात छक्‍के) बनाने के बाद बुमराह के शिकार बने. आखिरी ओवर में चेन्‍नई को जीत के लिए छह गेंद पर सात रन की जरूरत थी. रिटायर होने के बाद बैटिंग के लिए लौटे केदार जाधव ने मुस्‍तफिजुर को छक्‍का और फिर चौका जड़ते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया.

विकेट पतन: 27-1 (वॉटसन, 3.4), 42-2 (रैना, 5.6), 42-3 (रायुडू, 6.3), 51-4 (धोनी, 8.3) ,75-5 (जडेजा , 11.6), 84-6 (चाहर, 12.6), 105-7 (हरभजन, 14.5), 118-8 (मार्क वुड, 16.3), 159-9 (ब्रावो , 18.6)

Loading...

Check Also

छठे चरण में भाजपा से फिसलती दिख रही हैं – बस्ती, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, इलाहाबाद और डुमरियागंज सीटें !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल औसत ...