Breaking News

Relationship: अगर आपके रिश्ते में आ रही है दरार तो ऐसे बनाएं अपने रिश्ते को और मजबूत

जब भी कोई प्यार में होता है या नए रिश्ते में जुड़ता है, तो वो सामने वाले शख्स को ज्यादा अटेंशन देता है, लेकिन धीरे-धीरे वो अटेंशन, केयर और प्यार खोने लगता है और उसकी जगह ले लेते हैं, शक, अविश्वास। जिसकी वजह से रिश्ते में और दोनों पार्टनर्स के बीच दूरियां आने लगती हैं। लेकिन कई बार इन दूरियों की वजह समझ नहीं आती है, ऐसे में दोनों ही पार्टनर्स एक-दूसरे से प्यार करते हुए भी रिश्ते की दरार को तमाम कोशिशों के बाद भी खत्म नहीं कर पाते हैं। क्योंकि वो दरार की समस्या यानि वजह को नहीं समझ पाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही रिलेशनशिप टिप्स के बारें में जिनसे आप अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं।
ये हैं रिश्ते में दरार लाने वाली खास वजह
1. बातचीत की कमी: अगर आप अक्सर काम की वजह से अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम नहीं बिता पातें हैं। इसके साथ ही उससे खुलकर बात भी नहीं कर पाते हैं, तो आपकी रोजाना की आदत धीरे-धीरे आपके  पार्टनर को दूर कर सकती है। क्योंकि लगातार ऐसा रहने पर पार्टनर धीरे-धीरे आपसे कटने लगता है या फिर घर में रोजाना लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं जिसके अंत में दोनों ही पार्टनर एक-दूसरे से बोलना बंद कर देते हैं। जो किसी भी रिश्ते के लिए बेहद खतरनाक स्थिति होती है। अगर आप इस सिचुएशन से बचना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करें और क्वॉलिटी टाइम बिताएं।
2. पास्ट के बारे में बार-बार बात करना: कई बार रिश्तों में पार्टनर्स के बीच दरार की वजह उनकी पास्ट की  बातें और यादें भी बन जाती हैं। जी हां, जब दोनों में से कोई एक पार्टनर अपनी अतीत की यादों को भुला नहीं पाता है, तो उसका असर उसके वर्तमान के रिश्ते पर साफ देखा जा सकता है। अगर आप अपने वर्तमान के रिश्ते को नॉर्मल रखना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको अपने पास्ट की यादों को भुलाकर पहल करते हुए वर्तमान के  पार्टनर के दिल और विश्वास को जीतने की कोशिश करनी चाहिए। तभी रिश्ते को सामान्य बनाया जा सकता है।
3. यौन संबंध का अभाव: कई बार रिश्ते में दोनों  पार्टनर की दूरियों की वजह उनके यौन संबंध भी बन जाते हैं। अगर दोनों पार्टनर में से कोई एक भी यौन संबंधों के प्रति रूचि नहीं रखता है, तो लगातार ऐसा रहने पर रिश्ते में दरार आना स्वाभाविक होता है। अगर आप अपने रिश्ते को सामान्य बनाए रखना चाहते हैं, तो इसके लिए दोनो ही पार्टनर्स को समान रूप से कोशिश करनी चाहिए।
4. पार्टनर्स में कुछ भी कॉमन न होना: आमतौर पर माना जाता है कि दो अलग तरह के लोग एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं, लेकिन ऐसा हर बार हो ये मुमकिन नही है। जी हां, अगर  आप दोनों ही पार्टनर स्वभाव और हॉबीज़ में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, तो ऐसे में कई बार रिश्ते में अनबन या दूरियां देखी जाती हैं। जो कभी-कभी लड़ाई झगड़े की वजह बन जाती है और रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं। अगर आप इन दूरियों को खत्म करना चाहते हैं, तो अपने  पार्टनर में रूचि लेने के साथ ही उसकी हॉबीज़ में भी दिलचस्पी लेनी शुरू करें।
5. सम्मान और ईमानदारी न होना: किसी भी रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए उसमें हमेशा एक-दूसरे के प्रति सम्मान और ईमानदारी होना बहुत जरूरी है। इन दोनों की कमी की वजह से रिश्ता धीरे-धीरे खोखला होने लगता है। अगर आपके रिश्ते में भी सम्मान और ईमानदारी की कमी है और आप उसे इस स्थिति को सुधारना चाहते हैं, तो इसके लिए दोनों ही पार्टनर्स को खुलकर बात करनी चाहिए। जिससे आप  पार्टनर को अच्छे से समझ सकें और रिश्ते की दरार को कम कर सकेगें।

Loading...

Check Also

यदि हैवी है ब्रेस्ट, तो ऐसे चुनें अपने लिए सही ब्रा

यह एक कॉमन मिसटेक है, जो अधिकतर बिग ब्रेस्ट की महिलाएं करती हैं। अमूमन महिलाएं ...