Breaking News

RBI ने कई पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख और कैसे करें अप्लाई

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर और ऑफिसर (ग्रेड-सी) पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर (सिविल-इलेक्ट्रिकल) के 24 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21400 रुपये सैलरी दी जाएगी. ये पद जोन के आधार पर विभाजित किए हैं.
योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सिविल-इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा या डिग्री किया होना आवश्यक है. उम्मीदवारों को 65 फीसदी अंकों के साथ यह पास करना आवश्यक है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए 20 साल से 30 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये और एससी-एसटी, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. यह फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 27 जनवरी 2019
कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और लीपीटी के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...