Breaking News

रानीखेत में 2023 की पहली अग्निवीर भर्ती रैली का हुआ शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, रानीखेत : कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर के सोमनाथ ग्राउंड में मंगलवार 20 जून 2023 से प्रारंभ हुई अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ 1.6 किलोमीटर की दौड़ के साथ हुआ, जिसके बाद दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का बीम, 9 फीट गड्ढा तथा ज़िग ज़ैग बैलेंस टेस्ट हुआ । तत्पश्चात उनके ऊंचाई, सीना तथा वजन मापने की प्रक्रिया चली ।

इस भर्ती रैली में अल्मोड़ा जिले के चार तहसीलों (भिकियासेन, चौखटिया, द्वाराहाट व सल्ट ) के लगभग एक हज़ार अभ्यार्थियों की परीक्षा ली गई।

इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के भर्ती अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना की ओर से रानीखेत में चल रही मौजूदा अग्निवीर भर्ती रैली के बाद समस्त उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नर्सिंग असिस्टेंट तथा सिपाही फार्मा के पदों के चयन के लिए दो और भर्ती रैलियां जुलाई के पहले पखवाड़े में रानीखेत में ही आयोजित की जाएंगी। इन प्रदेशों के युवाओं को सेना में रहकर देश सेवा का भरपूर अवसर मिल सकेगा । उन्होंने यह भी बताया कि आनेवाले कुछ महीनों में उत्तराखंड के युवको के लिए लैंसडाउन तथा चंपावत में भी भर्ती रैलियां कराई जाएंगी ।

रानीखेत से आरंभ हुई अग्निवीर भर्ती रैली के लिए प्रशासन तथा पुलिस की ओर से अभ्यर्थियों के लिए आवास आदि की व्यवस्था की गई है । इस भर्ती रैली के लिए तड़के ढाई बजे से ही अभ्यर्थी ऐतिहासिक कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर के सोमनाथ मैदान के बाहर लाइन में खड़े होने शुरू हो गए थे । कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रानीखेत एसएचओ की निगरानी में पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात किए गए है। इस दौरान मैजिस्ट्रेट जय किशन के निर्देशन में नायब तहसीलदार की अगुवाई वाला उड़नदस्ता दल भी लगातार निगरानी में जुटा रहा ।

Loading...

Check Also

पटना के अभिषेक सोनू, पोकर में दिखा रहे अपना जलवा

लाइव-स्‍ट्रीमिंग के दौरान मनीमेकर का प्रतिष्ठित ब्रेसलेट जीता सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पटना : नेशनल ...