Breaking News

लोहता-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच शुक्रवार से चलेगी समर स्‍पेशल ट्रेन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे, लोहता [ वाराणसी ]-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04249/04250 का संचालन निम्नानुसार करेगी :-
04249 लोहता-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पेशल रेलगाड़ी शुक्रवार 23.06.2023 को लोहता से साँय 04.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन साँय 07.50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04250 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – लोहता समर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24.06.2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 11.20 बजे प्रस्‍थान कर 26.06.2023 को मध्य रात्रि 00.45 बजे लोहता पहुंचेगी ।

वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट , जम्मू तवी तथा ऊधमपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Loading...

Check Also

सफा पब्लिक स्कूल, मलिहाबाद की मतदान जागरूकता रैली : “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मलिहाबाद, लखनऊ : “सफा पब्लिक स्कूल ” मलिहाबाद लखनऊ की ओर ...