Breaking News

कॉमवेल्थ से बाहर होकर भारतीय खिलाड़ी ने मांगी देशवासियों से माफी

भारत के टॉप स्कवैश खिलाड़ी सौरव घोषाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हार के साथ बाहर हो गए हैं। 5 अप्रैल को खेले गए स्कवैश के दूसरे दौर के मैच में सौरव को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उनका सिंगल्स का सफर यहीं पर खत्म हो गया। हालांकि अभी डबल्स में सौरव के पास पदक जीतने का मौका है। सौरव घोषाल भी अपनी इस हार से बेहद दुखी है और उन्होने देशवासियों से माफी मांगते हुए एक भावुक ट्वीट किया था। सौरव ने लिखा था कि अपनी हार को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बेहद बिखरा हुआ महसूस कर रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे पिछले कई सालों से समर्थन किया है। मैं देशवासियों से माफी मांगना चाहता हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं।

साइखोम मीराबाई चानू ने गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया

सौरव के इस भावुक ट्वीट पर भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक इमोशनल ट्वीट किया है। कार्तिक ने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐसा होता है सौरव, अगर लोगों को यह पता चलेगा कि कॉमनवेल्थ खेलों के लिए पिछले कई महीनों में तुमने कितनी मेहनत की है, तो उन्हें पता चलेगा कि तुम किस दुख से गुजर रहे हो। कार्तिक ने घोषाल का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि डबल्स में जमकर खेलना, तुम्हें इसके लिए ताकत मिले। बता दें कि दिनेश कार्तिक, स्कवैश में घोषाल की साथी खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के पति हैं।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...