Breaking News

अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर चर्चा नहीं होने पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 5 सांसद आज लोकसभा से इस्तीफा देंगे

नई दिल्ली : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 5 सांसदों ने घोषणा की कि राजग सरकार द्वारा में ‘विफल’ रहने के विरोध में आज [ शुक्रवार – 06 अप्रलै ] वे लोकसभा से इस्तीफा देंगे. सांसदों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे इसलिए दुखी हैं कि सदन में लगातार बाधा के कारण राजग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर चर्चा नहीं हो सकी.
वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों ने आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा देने में विफल रहने के लिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था. सांसदों ने कहा कि आज वे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को त्यागपत्र सौंपेंगे. आज बजट सत्र का आखिरी दिन है.

सांसद वाराप्रसाद राव वेलागपल्ली ने कहा, ‘इस्तीफा उचित प्रारूप में सौंपा जाएगा. उपचुनाव कराने में काफी समय बचा है. हम चुनाव लड़ेंगे और विशेष राज्य के दर्जा की अपनी मांग को जारी रखेंगे।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...