Breaking News

मैदान पर जल्द ही वापसी कर सकते है युवराज सिंह, इस लीग में खेलते नजर आएंगे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके युवराज सिंह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। युवराज सिंह के अबू धाबी टी-10 लीग में शामिल होने की खबरें जोरों पर है। टूर्नामेंट के अध्यक्ष ने खुलासा किया कि भारत के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज के साथ बातचीत अंतिम चरण में हैं। टूर्नामेंट का मसौदा बुधवार को रखा गया था और इसमें किसी भारतीय को नहीं लिया गया था। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लीग के अध्यक्ष, शाजी उल मुल्क ने कहा कि जल्द ही युवराज सिंह इस लीग में खेलते नजर आएंगे। बता दें कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार भारतीय खिलाड़ी अपने रिटायरमेंट के बाद ही बाहरी लीग में खेल सकते हैं।  इसी कारण से, हरभजन सिंह ने ‘द हंड्रेड’ लीग के प्लेयर्स ड्राफ्ट से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि, युवराज सिंह ने इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी और इससे वह लीग के में खेलने के लिए उपलब्ध हो गए। अबू धाबी टी-10 लीग का यह तीसरा सीजन है, जो 15 से 24 नवंबर तक जारी रहेगी। इस लीग में 8 टीमें भाग लेंगी। लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा (बांग्ला टाइगर्स) और निरोशन डिकवेला (अबू धाबी) सहित श्रीलंका के टी-20 सितारे भी इस सीजन की कार्रवाई का हिस्सा होंगे। इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस को अबू धाबी फ्रैंचाइजी के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...