Breaking News

मुंबई में भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति, सरकारी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश, हाई टाइड का अलर्ट जारी

मुंबई: मुंबई और आस-पास के इलाकों में खासकर थाने पालघर में आज तेज बारिश का अलर्ट है. मुंबई के उपनगर में काफी देर से लगातार बारिश जारी है, जिसके कारण नालासोपारा वसई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हालांकि, अभी समुद्र में लो टाइड है. हाई टाइड दोपहर 44 मिनट पर 4.9 मीटर की लहर का अनुमान है. बारिश के कारण मालाड मालवणी के नीचले इलाको में भी पानी जमा होना शुरू हो गया है. हालांकि, मुंबई में लोकल ट्रेन और सड़क यातयात अभी सामान्य है. वहीं, ठाणे नगर निगम ने शहर में लगातार बारिश को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने मुंबई में शनिवार देर रात और रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था.

भारतीय मौसम विभाग के मुंबई कार्यालय में मौसमविज्ञान के उप महानिदेशक के.एस. होसालिकर ने ट्वीट किया था , “खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से शनिवार रात और रविवार को मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. इसके मद्देनजर पश्चिमी तट सहित इलाके में अलर्ट जारी किया गया है.” भारी बारिश को देखते हुए ठाणे में सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए है. मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, मौसम विभाग के सांताक्रूज केंद्र पर शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान 43.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसी अवधि में दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित मौसम केंद्र पर 21.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...