Breaking News

ताइवान के F-16 फाइटर जेट की हवाई में इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट घायल

वाशिंगटन। ताइवान के एफ-16 लड़ाकू विमान को सोमवार दोपहर हवाई के डेनियल के. इनौए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया और विमान उड़ा रहे अमेरिकी वायुसेना के पायलट को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अमेरिका के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि विमान के ‘लैंडिंग गेयर’ में समस्या थी जिसके बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने कहा कि विमान की गति को धीमा करने और रोकने के लिए नेटिंग बैरियर का इस्तेमाल किया गया।

अधिकारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि घटना में पायलट गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। अमेरिका नियमित रूप से ताइवान को एफ-16एस विमान बेचता है। अधिकारियों ने कहा कि पायलट ने अमेरिका में वायु सेना के अड्डे से उड़ान भरी थी और ताइवान जाने के दौरान वह हवाई में रुकने वाला था।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...