Breaking News

चौथे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, शॉट गेंद पर बेहोश हुए तो याद आया पुराना साथी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने चौथे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं। दूसरे टेस्ट में आर्चर की शॉट गेंद पर बेहोश होने वाले स्मिथ ने कहा है कि उनकी जिंदगी और खेल में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि स्मिथ ने माना कि आर्चर की खतरनाक गेंद गले पर लगने के बाद उन्हें अपने पुराने साथी की याद आई थी। स्मिथ के पुराने साथी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत 2014 में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान बाउंसर लगने से हो गई थी। उस हादसे के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ-साथ दुनियाभर में लोग निराश और परेशान हो गए थे।

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक पटकी हुई तेज गेंद स्मिथ के गले पर लगी थी, इसके बाद स्मिथ पिच पर गिर गए थे और फिर उन्हें बाहर ले जाया गया था। हालांकि बाद में स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरे थे लेकिन उन्हें तीसरे टेस्ट में आराम दे दिया गया था। स्मिथ ने बताया कि चोट लगने के बाद उन्हें सबसे पहले वो पुरानी बात याद आई थी। लेकिन बाद में उन्हें लगा कि वो ठीक हैं। वो थोड़े परेशान हो गए थे लेकिन फिर बाद में मानसिक रूप से ठीक हो गए थे। स्मिथ ने कहा कि आर्चर की बाउंसर के बावजूद वो उनसे डरे नहीं हैं और उनके खेल में कोई भी बदलाव नहीं आएगा।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...