Breaking News

चीन ने अमेरिका से ताइवान के साथ संबंध खत्म करने का किया आग्रह

बीजिंग। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने शुक्रवार को अमेरिका से ताइवान के साथ सभी आधिकारिक संबंध खत्म करने का आग्रह किया है, जिसे वह अपना अविभाज्य हिस्सा मानता है। गौरतलब है कि चीन की तरफ से यह बयान उस समय सामने आया है, जब अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंधी समिति के अध्यक्ष बॉब मेनेंडेज़ की अध्यक्षता में छह अमेरिकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन और रक्षा मंत्री चिउ कुओ-चेंग से मुलाकात की थी।

चीन ने कहा कि वह अमेरिका और ताइवान के बीच किसी भी आधिकारिक संबंध का कड़ा विरोध करता है। झाओ ने संवाददताओं से कहा, “अमेरिका को ताइवान के साथ सभी आधिकारिक आदान-प्रदान को बंद करना चाहिए। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पूर्वी थिएटर कमांड ने कहा कि चीनी सशस्त्र बल अमेरिकी सांसदों के द्वीप के दौरे के आलोक में शुक्रवार को ताइवान के पास सैन्य अभ्यास करेंगे। कमांड ने कहा, “चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पूर्वी थिएटर कमांड ने युद्धपोत, बमवर्षक, लड़ाकू जेट और अन्य बलों को बहुउद्देश्यीय गश्त करने और ताइवान के द्वीप के आसपास समुद्री और हवाई अभ्यास करने के लिए 15 अप्रैल को भेजा गया।”

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...