Breaking News

चीन के केमिकल प्लांट में हुआ धमाका, 22 लोगों की मौत, घटना में 22 अन्य गंभीर रूप से घायल

बीजिंग: उत्तरी चीन स्थित एक केमिकल प्लांट के पास हुए धमाके (Blast in Chemical Plant) में 22 लोगों के मौत की खबर आ रही है. जबकि इस घटना में 22 अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. इस पूरे घटना की जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी. बीजिंग से 200 किलोमीटर दूर हाबेइ शेंगुआ केमिकल को. में यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों को फौरन पास के अस्पता में भर्ती कराया गया है जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है. पुलिस (China Police) के अनुसार के इस घटना में प्लांट के अंदर खड़े 50 छोटे और बड़े ट्रक पर भी जल गए हैं. पुलिस और दमकल की गाड़ियां फिलहाल आग पर काबू पाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों को घटनावाली जगह से दूर रहने की हिदायत दी है. साथ ही घटना के समय में प्लांट में अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है. गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना में  उत्तर-प्रदेश में भी सामने आई थी जहां एक एनटीपीसी के बॉयलर में धमाके से एक साथ कई मजदूरों की मौत हो गई थी.

घटना में कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एनटीपीसी के बॉयलर में हुए धमाके में मरने वालों की तादाद तीस हो गई. करीब 65 लोग ज़ख़्मी हैं. इनमें से आधे पचास से 98 फ़ीसद तक जल जाने की वजह से गंभीर हालत में हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने आज रायबरेली में पीड़ितों से मुलाकात की और घटनास्थल का जायज़ा लिया. केंद्र सरकार ने इसकी विभागीय जांच भी बिठा दी है.बता दें कि रायबरेली में NTPC में बॉयलर फटने से 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. करीब 65 लोग ज़ख़्मी हैं. कई घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इलाज के लिए गुड़गांव से दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल लाया गया है. घायलों को सफ़दरजंग लाने के लिए मेदांता अस्पताल की दो एम्बुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर से निकाला गया. इसकी वजह से 21 किलोमीटर की दूरी महज़ 24 मिनट में तय कर घायलों को दिल्ली लाया जा सका.

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...