Breaking News

काबुल में फिर हो सकता है आतंकी हमला, अमेरिका ने सुरक्षा टीम को दी चेतावनी

वाशिंगटन। अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी की समयसीमा 31 अगस्त से पहले एक और आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है वहीं 500 अमेरिकी नागरिक वापस लौटने के लिए प्रतीक्षारत है।

अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि अफगानिस्तान से उनके सैनिकों की वापसी के लिए समयसीमा बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक बयान में कहा है कि महीना समाप्त होने से पहले काबुल में एक और आतंकी हमला होने की आशंका है।

उन्होंने कहा , “ खतरा बरकरार है। हमारे सैनिक अभी भी खतरे में हैं।” विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि अमेरिकी नागरिकों, स्थानीय रूप से कार्यरत कर्मचारियों और विशेष अप्रवासी वीजा वाले अफगानों सहित विशिष्ट समूहों को अफगानिस्तान से बाहर निकालना हमारी प्रतिबद्धता है।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...