Breaking News

आंखों की रोशनी बढ़ानी है तो डाइट में शामिल करें पोषक तत्वों से भरपूर ये सुपरफूड्स

लगातार कंप्यूटर पर बैठे रहने, ज्यादा टीवी देखने, मोबाइल पर गेम खेलने के कारण आजकल युवाओं को कम उम्र में ही चश्मे लग रहे हैं। साथ ही सही डाइट न लेने, पल्यूशन और स्मोकिंग के कारण भी आंखों की रोशनी पर काफी असर पड़ता है। ऐसे में आंखों हेल्दी रखने के लिए जरूरी है सही व प्रोपर डाइट लेना। आज हम आपको विटमिन्स, कैल्शियम व अन्य पोषक तत्वों से भरपूर कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार होते हैं।
आंखों की रोशनी बढ़ाने वाले आहार
गाजर
बीटा कैरोटीन से भरपूर गाजर का सेवन रेटिना के काम को बेहतर बनाने में मददगार है। साथ ही गाजर विटामिन ए का एक बड़ा स्रोत है, जो आंखों के लिए अच्छा है।
अंडा
अंडे में अमीनो एसिड, प्रोटीन, सल्फर, लैक्टिन, ल्युटिन, सिस्टीन, विटामिन बी 2 होता है जो आंखों से चश्मा हटाने मदद करते हैं। इसलिए अपनी और बच्चे की डाइट अंडे को शामिल करें।
पानी
हमारे शरीर की मांसपेशियों का 80ः भाग पानी से बना हुआ है इसलिए इसका सेवन बीमारियों का खतरा कम करता है। वहीं इसके कारण आंखों ने नमी बनी रही है। दरअसल, सूखी आंखें आमतौर पर खनिजों के डी-हाइड्रेशन के कारण होती हैं, जिससे आपको कम दिखाई देने लगता है। ऐसे जरूरी है कि आप दिनभर में कम से कम 8-9 गिलास पानी जरूर पीएं।
मछली
कंप्यूटर, मोबाइल जैसे डिजिटल मीडियम के लंबे इस्तेमाल से इन दिनों ड्राई आई सिंड्रोम बेहद आम समस्या बन गई है। इस समस्या को दूर करने के फैटी एसिड से भरपूर मछली का सेवन करें। इससे आंखों की रोशनी भी तेज होगी और आपकी यह समस्या भी दूर हो जाएगी।हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियां आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इनमें मौजूद आयरन, ल्यूटिन, जेक्सैंथिन तत्व मैकुलर डिजेनेरेशन, मोतियाबिंद जैसी समस्या को दूर रखने के साथ आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं। ऐसे में इसलिए अपनी डाइट में इन सब्जियों को जरूर शामिल करें।
मांस
बीफ, पोर्क और चिकन जैसे मीट में जिंक भरपूर मात्रा में होता है, जिससे मैक्यूलर डिजनरेशन और आंखों से संबंधित अन्य समस्याओं की संभावना कम हो जाती है।
बेरीज
बेरीज को भी अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होने के कारण इनका सेवन ना सिर्फ आंखों की रोशनी तेज करता है बल्कि इससे आप मोतियाबिंद जैसी बीमारी से भी बचे रहते हैं।
बीज
भांग के बीज चिया सीड्स और फ्लैक्ससीड्स आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार होते हैं। साथ ही इससे आंखों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी दूर रहती है। ये सुपरफूड ओमेगा -3 से भरपूर होते हैं, जो आंखों के ऊतकों को मजबूत बनाकर रेटिना के काम को बेहतर करते हैं।
अखरोट
ओमेगा 3 फैटी एसिड सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है और अखरोट में यह भरपूर मात्रा में पाया जाता है। आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए बच्चों को नियमित रूप से अखरोट खिलाएं।
बादाम
बादाम आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। रात को पानी में बादाम भिगोकर सुबह खाएं। इससे आंखों की रोशनी अच्छी हो जाती है और याददाश्त भी बढ़ती है। बादाम में सौंफ और मिश्री को पीसकर भी खा सकते हैं।

Loading...

Check Also

अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर द्वारा रेक्टल कैंसर के पहले एकीकृत अंग और रोग-विशिष्ट कार्यक्रम का अनावरण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर (एपीसीसी) ने हाल ही में अपोलो ...