Breaking News

अंतरिक्ष में चीन की चुनौतियों से निपटने के लिये अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम

वाशिंगटन: अमेरिका के पांच शक्तिशाली सांसदों के द्विदलीय समूह ने अंतरिक्ष में देश के नेतृत्व को मजबूत करने के मकसद से एक विधेयक पेश किया है। समूह की दलील है कि यह विधेयक चीन के आक्रामक और खतरनाक मंसूबों के लिहाज से बेहद जरूरी है। ‘द स्पेस फ्रंटियर एक्ट’ नामक इस विधेयक को वीरवार को पेश किया गया। इसके जरिये 2030 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अभियानों को जारी रखने के लिये फंड सुरक्षित किया जाएगा। विधेयक को पेश करने वाले सीनेटरों में शामिल और विमानन एवं अंतरिक्ष उपसमिति के अध्यक्ष टेड क्रूज ने कहा कि यह प्रस्ताव अमेरिका को चीन के खिलाफ पृथ्वी की निचली कक्षा में देश की प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ाता है।

यह विधेयक देश के प्रक्षेपण एवं पुनः प्रवेश नियमों के आधुनिकीकरण के लिए महत्वपूर्ण सुधार करेगा। टेड क्रूज के अलावा सीनेटर क्रिस्टेन सिनेमा, रोजर विकर, एड मार्के और गैरी पीटर्स भी इस समूह के सदस्य हैं।  विधेयक को पेश करने वाले सीनेटरों में शामिल और विमानन एवं अंतरिक्ष उपसमिति के अध्यक्ष टेड क्रूज ने कहा कि यह प्रस्ताव अमेरिका को चीन के खिलाफ पृथ्वी की निचली कक्षा में देश की प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ाता है। यह विधेयक देश के प्रक्षेपण एवं पुनः प्रवेश नियमों के आधुनिकीकरण के लिए महत्वपूर्ण सुधार करेगा। टेड क्रूज के अलावा सीनेटर क्रिस्टेन सिनेमा, रोजर विकर, एड मार्के और गैरी पीटर्स भी इस समूह के सदस्य हैं।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...