Breaking News

भीषण गर्मी में फिर जाम, ट्रैफिक के इंतजाम नाकाम, लोगों का गुस्सा चरम पर

फर्रुखाबाद। नगर में प्रायः लग रहे जाम के कारण घंटों तक यातायात बाधित रहने लगा है। जिससे लोग खासे परेशान हैं। सोमवार को भी नगर में लाल दरवाजे से चौक तक दोपहर में जाम लगा रहा। भीषण गर्मी में जाम के फंसे वाहन सवार लोगों का गुस्सा चरम पर रहा। लोगों का कहना था कि नगर में यातायात व्यवस्था सही से संचालित न होने की वजह से आए दिन जाम की वजह से परेशानी झेलनी पड़ती है।नगर के मुख्य मार्ग नेहरु रोड आदि में में जाम की समस्या से आम हो गई है। जिससे रोज कई स्थानों पर यातायात बाधित बना रहता है। थोड़ी ही देर में ही वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती है।

जिससे पैदल व्यक्ति भी सड़क पार नहीं कर पाता। नगर में भारी वाहन भी तंग गलियों में घुसकर जाम की समस्या को और बढ़ा देते हैं। सोमबार को दोपहर लगभग 1 बजे के करीब जाम लग गया, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी में काफी परेशानी हुई। नगर में आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए जाम में फंसे लोगों ने प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका परिषद से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है। रोडबेज बस अड्डे के निकट,लाल दरवाजे,लिंजीगंज तिराहे,घुमना तिराहा,नेहरू रोड,चेक,लोहाई रोड आदि मार्गों पर जाम की झाम बनी रहती है। नगर के मुख्य बाजार नेहरु रोड में दुकानदार सड़कों को घेर स्टूल-मेज डालकर सामान बेंच रहे हैं। जिससे मार्ग संकरे हो गए हैं।

मुख्य मार्गों पर भी चहुओर अतिक्रमण है और प्रशासन आंखें बंद किये है। नगर में बड़े वाहनों कारों आदि का प्रवेश निषेध है।इसके बाद भी लोग इधर-उधर से कारों को भीतर प्रवेश कराते है और सड़क पर कार खड़ी कर खरीददारी करते है। जिससे आम जनता को जाम की झाम झेलनी पडती हो। यातायात पुलिस के पास कारों को उठाने वाली करें है। लेकिन उसके बाद बीच सड़क पर कार खड़ी कर शापिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जाती। यह भी जाम की मुख्य समस्या है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...