Breaking News

फोर्ब्स की सूची में पोलोमी शुक्ला, अनाथों के लिए किए सराहनीय काम

  

राहुल यादव, लखनऊ। लखनऊ की वकील पोलोमी शुक्ला को अनाथ बच्चों को शिक्षित करने के सराहनीय काम के लिए फोर्ब्स ने ‘इंडिया 30 अंडर 30, 2021 लिस्ट’ में फीचर किया है. वहीं पोलोमी शुक्ला उन्होंने ने बताया कि मुझे ये काम करने का जूनून अनाथ बच्चों से मिल रहा है. मैं अपने प्रयास से उनकी दुर्दशा को उजागर करना चाहती हूं क्योंकि उनके पास आवाज नहीं है।
 पोलोमी शुक्ला एक लम्बे समय से अनाथ बच्चो के लिए कार्य करती चली आई है.  इसके दौरान उन्होंने ने कई अनाथ बच्चो को शिक्षिक करने के साथ ही उनमें नए तरीके से जीने कि उम्मीद भी कायम की है। इतना ही नहीं इन्होने एक अभियान भी शुरू किया हुआ है जिसका नाम है एडॉप्ट ए अनाथालय। इस अभियान में पोलोमी को कई लोगो का समर्थन प्राप्त हुआ है और हमेसे कोई न कोई इससे जुड़ता ही रहता है. जिससे अनाथ बच्चो के लिए कुछ किया जा सके।इतना ही नहीं पालोमी ने अनाथ बच्चो पर एक कि किताब भी लिख चुकी हैं जिसका नाम है वीकएस्ट ऑन अर्थ- ऑर्फेंस ऑफ इंडिया. इस पुस्तक को उन्होंने 2015 में लिखा था। यहीं नहीं उनकी एक पुस्तक ब्लूमबरी भी प्रकाशित हो चुकी है। इंडिया 30 अंडर 30, 2021 लिस्ट में उन युवाओं को शामिल किया जाता है जो अभी तक 30 साल के है। साथ ही उन्होंने अपनी इस कम उम्र में ही अपने क्षेत्र में सराहनीय एवं अति महत्वपूर्ण कार्य किया है. वकील पोमोली ने अनाथ बच्चो के लिए बेहद ही सराहनीय कार्य किया है. उनके इन्ही कार्यों के चलते कई अनाथ बच्चों को अपनी जिंदगी एक नए नजरिए से जीने की उम्मीद मिली है।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...