Breaking News

आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए बुधवार से चलने लगीं दो स्‍पेशल ट्रेन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे बुधवारसे आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए दो सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ियां निम्नानुसार चलेंगी :-

  • 04490/04489 आनंद विहार टर्मिनल -पटना – आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी(2 फेरे)
    04490 आनंद विहार टर्मिनल -पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.06.2023 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 01.40 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 07.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04489 पटना- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.06.2023 को पटना से सुबह 09.45 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 03.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।
    शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मुरादाबाद , लखनऊ, वाराणसी ,पं० दीन दयाल उपाध्‍याय जं० बक्सर, आरा तथा दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
  • 01684/01683 आनंद विहार टर्मिनल -पटना – आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी (2 फेरे)
    01684 आनंद विहार टर्मिनल -पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.06.2023 को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 04.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी दिशा में 01683 पटना- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.06.2023 को पटना से सांय 05.45 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 10.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।
    वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी ,पं० दीन दयाल उपाध्‍याय जं० बक्सर, आरा तथा दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...