Breaking News

INDvSA: तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान नहीं जीत पाए टॉस

रांची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतने के इरादे से दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान और उपकप्तान दोनों मैदान पर आए। इस तरह मैदान पर कप्तान विराट कोहली समेत कुल तीन कप्तान थे। दक्षिण अफ्रीका टीम के नियमित टेस्ट कप्तान फाफ डुप्लेसी अपनी टीम के उपकप्तान टेंबा बवूमा को टॉस के लिए साथ लेकर लाए, लेकिन फिर भी उनके हाथ निराशा ही लगी। टॉस के लिए आए दक्षिण अफ्रीका के दो कप्तान भी मिलकर टॉस जीत नहीं पाए। कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुन ली। मेहमान टीम द. अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी इस बात का पहली ही खुलासा कर चुके थे कि वह आखिरी टेस्ट मैच में किसी और के साथ टॉस करने के लिए मैदान पर पहुंचेंगे, क्योंकि वह लगातार कई मैच से टॉस हार रहे हैं। दक्षिण अफ्रीक टीम के कप्तान एशिया में लगातार 10 टॉस हार चुके हैं, जो अपने आप में किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। बतौर कप्तान डुप्लेसी ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए जो सात आखिरी टेस्ट मैच घर से बाहर खेले हैं, उन सभी में उन्होंने टॉस गंवाया है। हैरान करने वाली बात ये भी है कि इसमें से वह छह टेस्ट मैच भी हारे हैं। सातवां टेस्ट मैच में रांची में खेला जा रहा है। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने अपने पहले सात टेस्ट मैच में एक बार भी टॉस नहीं जीता है।टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस का सिक्का हवा में उछाला और टेंबा बवूमा ने कॉल किया, लेकिन किस्मत उनके साथ भी नहीं थी और भारतीय टीम फिर से टॉस जीत गई। तीन मैच की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...