Breaking News

खराब प्रदर्शन की वजह से सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाया गया, अब PCB मांग रहा माफी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद को खराब प्रदर्शन की वजह से सभी फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया। अजहर अली 2019-20 सीजन के लिए टेस्ट मुकाबलों में पाकिस्तान का नेतृत्व करेंगे जबकि बल्लेबाज बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले विश्व कप तक टी-20 टीम की कमान संभालेंगे। सरफराज से घरेलू क्रिकेट में खेलने को कहा गया है। पीसीबी ने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाने के बाद अपने ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट की किरकिरी हो गई है। पीसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पाकिस्तान के खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान डांस करते नजर आ रहे थे। इस क्लिप में, फखर जमान जैसे खिलाड़ियों को भांगड़ा करते हुए देखा जा सकता है। इस पोस्ट के वायरल होने के तुरंत बाद लोगों ने पीसीबी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया और क्रिकेट फैंस से माफी मांगी। पीसीबी ने कहा कि इस वीडियो को पोस्ट करने का समय गलत था। यह वीडियो एक वर्ष पुराना है जो टी-20 विश्व कप के प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा था। हमें खेद है कि इस वीडियो को उस समय पोस्ट किया गया, जब सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाया गया, इसके लिए हम माफी मांगते हैं। बता दें कि पीसीबी ने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाने का फैसला ऑस्ट्रेलियाई दौरे से ठीक पहले लिया है, जहां पाकिस्तान टीम तीन टी-20 मैच की सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो टेस्ट मैच खेलेगी।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...