Breaking News

Bihar School Examination Board: बिहार बोर्ड ने बढ़ाई 11वीं में आवेदन की तारीख, लास्ट डेट 5 जनवरी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानी बिहार बोर्ड ने साल 2020 में इंटरमीडिएट स्तर की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए 11वीं में आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब 11 क्लास के विद्यार्थी 5 जनवरी 2019 तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों का उनके विद्यालय प्रधान द्वारा बिहार बोर्ड (bihar board) के वेबसाइट www.biharboard.online पर रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करा सकतें हैं। बिहार बोर्ड ने साल 2020 की इंटरमीडिएट स्तर की बोर्ड परीक्षा (Inter board exam) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2018 निर्धारित की थी। बोर्ड ने छात्रहित को देखते हुए इसे 5 जनवरी 2109 कर दिया है।
ऑनलाइन आवेदन करने या फीस जमा करने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो बीएसबीई ने इसके लिए हेल्पलाइन नं. 0612-2232249, 2227587 और 2227588 जारी किए है, बिहार बोर्ड ने साल 2020 की इंटरमीडिएट स्तर की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2018 निर्धारित की थी। बोर्ड ने छात्रहित को देखते हुए इसे 5 जनवरी 2109 कर दिया है। उन पर संपर्क कर सकते हैं। बिहार बोर्ड (bihar board) ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मेधा दिवस पर मैट्रिक और इंटर 2018 के कुल 43 टॉपरों को सम्मानित किया था, जिसमे मैट्रिक और इंटर के तीनों संकाय में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 1-1 लाख रुपए दिए गए थे।

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...