Breaking News

हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि ये कुत्ते एकदम पालतू नहीं हैं और खूंखार हो चुके हैं : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

सीतापुर : आवारा कुत्तों के हमलों में 12 बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ आज इन घटनाओं में मारे गये बच्चों के परिजनों से मिले। मुख्यमंत्री कुत्तों के हमलों में घायल दो बच्चों से मिलने जिला अस्पताल भी गये। परिजनों से मिलने के बाद योगी ने मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायल बच्चों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया। मुलाकात के बाद योगी ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं मृतक बच्चों के परिजनों से मिला। जो घायल हैं, उन्हें भी देखने गया … और भी बच्चों को देखा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि ये कुत्ते एकदम पालतू नहीं हैं और खूंखार हो चुके हैं। अकेले में मासूम बच्चों को देखते हैं तो उन पर हमला कर रहे हैं।’

आदित्यनाथ ने कहा कि इसके खिलाफ अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है। खासतौर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। खैराबाद ब्लाक के 22 गांव आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। योगी ने प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी गांवों को खुले में शौच से मुक्ति दिलायी जाए। बाद में मुख्यमंत्री गुरपलिया गांव गये, जहां कुत्तों ने हमला कर दो बच्चों को मार दिया था। उन्होंने कुत्तों के आतंक से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से अपनाये जा रहे उपायों की जानकारी ली। आदित्यनाथ ने प्रभावित लोगों को प्रशासन की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया।
Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...