Breaking News

सिंगापुर में फर्जी खबरों का प्रकाशन बना अपराध, दोषी को मिलेगी 10 साल की सजा

सिंगापुर: सिंगापुर ने फर्जी खबरों के प्रकाशन को अपराध बनाने वाला एक कानून पारित किया है और इससे सरकार को यह अधिकार होगा कि वह ऐसी सामग्री को ब्लॉक कर सके और उसे हटा सके। विपक्षी वर्कर्स पार्टी के सांसद डेनियल गोह ने फेसबुक पर कहा कि ऑनलाइन झूठ और हेरफेर से संरक्षण विधेयक को बुधवार रात 72-9 मतों से पारित कर दिया गया। यह कानून उन झूठों पर प्रतिबंध लगाता है जो सिंगापुर को लेकर पूर्वाग्रही हों या जो चुनावों को प्रभावित करने वाले हों।इस कानून के तहत दोषियों को 10 साल तक की सजा हो सकती है और उन पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है। संसद में विपक्ष ने कहा कि इससे सरकार के मंत्रियों को क्या फर्जी है और व्यापक रूप से सार्वजनिक हितों को परिभाषित करने के लिए काफी अधिक शक्तियां मिल जाएंगी। स्ट्रेट टाइम्स की खबर में कहा गया कि कानून मंत्री के षणमुगम ने कहा कि झूठी सामग्री को दुरुस्त करने या हटाने के लिए तकनीकी कंपनियों को निर्देशित किया जाएगा बजाए इसके कि इन्हें व्यक्तियों की तरफ निर्देशित किया जाए जो गैर इरादतन इसका उल्लंघन कर रहे हों ।  यह कानून उन झूठों पर प्रतिबंध लगाता है जो सिंगापुर को लेकर पूर्वाग्रही हों या जो चुनावों को प्रभावित करने वाले हों। इस कानून के तहत दोषियों को 10 साल तक की सजा हो सकती है और उन पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...