Breaking News

सामूहिक अवकाश पर रहे कर्मचारियों ने ली राहत की सांस, वेतन नहीं काटेगी सरकार

देहरादून: प्रदेश सरकार 31 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहे कर्मचारियों का वेतन नहीं काटेगी। इस फैसले से उन हजारों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है, जिनका सामूहिक अवकाश की वजह से एक दिन का वेतन रोक दिया गया था। इस मामले में कर्मचारी ‘सर्विस ब्रेक’ होने को लेकर आशंकित थे । शनिवार को सरकार ने अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल रहे कर्मचारियों का वेतन न काटे जाने का फैसला लिया। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की अनुपस्थिति उपार्जित अवकाश में समायोजित कर ली जाएगी। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक ठा.प्रहलाद सिंह ने सरकार का आभार जताया है।

इससे पहले शुक्रवार को समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रुके हुए वेतन को जारी करने की मांग को लेकर अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) राधा रतूड़ी से मिला था। संघ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी रोके गए वेतन को जारी करने का अनुरोध किया था। कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश का वेतन न काटे जाने का फैसला हो गया है। यह अवकाश अब उपार्जित अवकाश में समायोजित कर दिया जाएगा। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की अनुपस्थिति उपार्जित अवकाश में समायोजित कर ली जाएगी। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक ठा.प्रहलाद सिंह ने सरकार का आभार जताया है। इससे पहले शुक्रवार को समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रुके हुए वेतन को जारी करने की मांग को लेकर अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) राधा रतूड़ी से मिला था।

Loading...

Check Also

अहमदाबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने सोनम किन्नर का शॉल उढाकर किया स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अहमदाबाद : गृहमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र अहमदाबाद में उत्तर ...