Breaking News

शेयर बाजार : मंगलवार सुबह से ही सेंसेक्स 26.09 अंक,निफ्टी 2.35 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ

लखनऊ-नई दिल्‍ली: मंगलवार को देश के शेयर बाजारों में तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 26.09 अंक की तेजी के साथ 37,665.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 2.35 अंक की बढ़त के साथ 11389.45 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स मंगलवार को 37,876.87 अंक के स्‍तर तक गया. वहीं निफ्टी 11,428.95 अंक के स्‍तर तक गया

इससे पहले वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक मंगलवार सुबह शुरुआती कारोबार में 37,876.87 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंचकर फिसल गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 184.98 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 37,876.87 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से सेंसेक्स ने जल्द ही तेजी खो दी और 40.13 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,732.02 अंक पर आ गया. पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 526.73 अंक चढ

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 41.85 अंक यानी 0.36 प्रतिशत चढ़कर 11,428.95 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल 248.70 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की. घरेलू संस्थागत निवेशक भी 218.64 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे. अन्य एशियाई बाजारों में, शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई सूचकांक 0.06 प्रतिशत जबकि हांगकांग का हेंग सेंग 0.25 प्रतिशत चढा. शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.24 प्रतिशत चढ़ा

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...