Breaking News

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, 43277 अंक के पार सेंसेक्स

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस के लिए टीका बनने की उम्मीद और बैंकिंग एवं वित्त समूह में हुई जोरदार लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार ने आज नया इतिहास रच दिया और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 43277 अंक के पार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12631 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कोराबार के दौरान 43316.44 अंक और एनएसई का निफ्टी 12643.90 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। सेंसेक्स 680.22 अंक उछलकर 43277.65 अंक पर और निफ्टी 170.05 अंक चमककर 12631.10 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों में जहां लिवाली का जोर रहा वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.10 प्रतिशत उतरकर 15544.04 अंक पर और स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत टूटकर 15231.65 अंक पर रहा।

बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें वित्त 3.93 प्रतिशत, बैंकिंग 3.67 प्रतिशत, सीडी 3.04 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 3.24 प्रतिशत, रियलटी 2.26 प्रतिशत और तेल एवं गैस 2.0 शामिल है। गिरावट में रहने वालों में आईटी 3.71 प्रतिशत, टेक 3.27 प्रतिशत, हेल्थकेयर 3.61 प्रतिशत शामिल है।

बीएसई में कुल 2891 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1227 बढ़त में और 1484 गिरावट में रहा जबकि 180 में कोई बदलाव नहीं है।

वैश्विक स्तर पर अधिकांश बड़े सूचकांक बढ़त में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 1.30 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.26 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.10 प्रतिशत शामिल है जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.40 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स0.27 प्रतिशत फिसल गया।

Loading...

Check Also

हाईसेंस ने अपने AC पोर्टफोलियो को बढ़ाया

PM 2.5 हेल्थ फिल्टर, और 100% कॉपर बिल्ड, यह एसी इमबोडीज पर्यायवरण को बिना नुकसान ...