Breaking News

विजय माल्या ने भारतीय बैंकों के सामने लोन की राशि का सौ फीसदी लौटाने की पेशकश की

लंदन: लगभग 9,000 करोड़ का ऋण लेकर देश से भागे विजय माल्या ने आज भारतीय बैंकों के सामने लोन का मूलधन सौ फीसदी वापस करने की पेशकश की है. माल्या ने यह पेशकश ब्रिटेन की एक अदालत में उसे भारत को प्रत्यर्पित किये जाने की याचिका पर सुनवाई से पहले की है.विजय माल्या पर भारत में मनी लॉड्रिंग और धोखाधड़ी का केस दर्ज है. इस 62 वर्षीय किंग फिशर कंपनी के मालिक के खिलाफ पिछले साल अप्रैल से ही वारंट जारी किया गया है और भारत सरकार ने इन्हें भगोड़ा घोषित किया हुआ है. विजय माल्या ने ट्घ्वीट का सीरीज चलाकर यह कहा कि उन्होंने बैंकों से बहुत लोन लिया है. बावजूद इसके की फ्यूल प्राइस बहुत बढ़ गयी, वे अपने किंग फिशर एयरलाइंस में पैसा लगाते गये. उन्होंने कहा कि उनकी एयरलाइंस की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन वे इसे बेहतर करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं बैंकों को मूलधन वापस करने की पेशकश कर रहा हूं. भारत सरकार ने इन्हें भगोड़ा घोषित किया हुआ है. विजय माल्या ने ट्घ्वीट का सीरीज चलाकर यह कहा कि उन्होंने बैंकों से बहुत लोन लिया है. बावजूद इसके की फ्यूल प्राइस बहुत बढ़ गयी, वे अपने किंग फिशर एयरलाइंस में पैसा लगाते गये. उन्होंने कहा कि उनकी एयरलाइंस की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन वे इसे बेहतर करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं बैंकों को मूलधन वापस करने की पेशकश कर रहा हूं.

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...