Breaking News

लोधी गार्डन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार, बेटे अभिजीत ने की विदाई

अशाेेेक यादव, लखनऊ। पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अंतिम दर्शनों के लिए हर पार्टी का नेता पहुंचा। चूंकि मुखर्जी कोविड-19 से भी संक्रमित रहे थे इसलिए उनके पार्थिव शरीर को 10, राजाजी मार्ग पर अंतिम दर्शनों के लिए नहीं रखा गया।

सभी ने उनकी तस्‍वीर के आगे जाकर नमन किया। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेताओं ने मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक किया गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने उनकी अंतिम विदाई की।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने पूर्ववर्ती प्रणब मुखर्जी को उनके निवास स्‍थान जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्‍ट्रपति के घर जाकर उनकी प्रतिमा के आगे पुष्‍प अर्पित किए।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...