Breaking News

लोकसभा चुनाव बाद नेताओं, पदाधिकारियों से साथ बैठक करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, आगामी उपचुनाव की तैयारियों पर देंगी दिशानिर्देश

नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को पहली बार देश भर के जिम्मेदार नेताओं, पदाधिकारियों और जोन इंचार्जों के साथ बैठक करेंगी। इसमें विभिन्न राज्यों में अगले साल तक होने वाले विधानसभा चुनावों व जनाधार बढ़ाने के बारे में जरूरी दिशानिर्देश दिए जाने की संभावना है। लोकसभा चुनाव में यूपी से 10 सीटें जीतने के बाद बसपा अध्यक्ष की सक्रियता बढ़ गई है। मायावती सपा से अलग होकर यूपी में अकेले 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं। इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव सभी 403 सीटों पर लड़ने के लिहाज से तैयारी का संदेश देते हुए संगठन पुनर्गठन व जनाधार विस्तार के भी दिशानिर्देश दे चुकी हैं। रविवार को होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा से मिले फीडबैक पर चर्चा की संभावना है। इसके अलावा अगले वर्ष तक महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, बिहार व पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के चुनाव संभावित हैं। यूपी में भाईचारा संगठन के गठन के संबंध में की जा रही कार्रवाई का फीडबैक ले सकती है। मायावती पार्टी के देश भर के जिम्मेदार नेताओं के साथ बैठक के बाद अलग-अलग राज्यों के नेताओं के साथ बैठक कर सकती हैं। इसमें विभिन्न राज्यों में अगले साल तक होने वाले विधानसभा चुनावों व जनाधार बढ़ाने के बारे में जरूरी दिशानिर्देश दिए जाने की संभावना है।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...