Breaking News

लोकसभा चुनाव माफिक अफसरों की तैनाती शुरू : उप्र में दो दर्जन डीएम सहित 64 आईएएस, 11 आईपीएस और 50 पीपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के ठीक पहले योगी सरकार ने अपने माफिक अफसरों की तैनाती करनी शुरू कर दी है। सबसे पहले निकली जैम्बो सूची में 22 जिलों जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं। पिछले दिनों हुई शराब से मौतों के लिए जिम्मेदार मानते हुए आबकारी आयुक्त धीरज साहू को हटाकर उनके स्थान पर परिवहन आयुक्त गुरुप्रसाद को नया आबकारी आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा 11 आईएएस और 50 पीपीएस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है। जानकारी के मुताबिक पीसीएस और वरिष्ठ आईएएस व पुलिस कप्तानों की नई सूची जल्द ही आने वाली है। नए अफसरों की तैनाती में उनकी साफ-सुथरी छवि का खास ध्यान रखा गया है। यही कारण है कि चुनाव को देखते हुए सरकार जनता की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती है और ऐसे अधिकारी तैनात किए गए हैं जो जनता से आसानी से मिलते हों और उनका काम करते हों। इसके बाद अब पीसीएस अफसरों के भी तबादले की तैयारी है, जिसकी लिस्ट शनिवार रात तक आ सकती है।

इसमें भी एडीएम, एसडीएम स्तर के अधिकारियों की लम्बी फेहरिस्त होगी। बीती देर रात 64 आईएएस अफसरों के साथ आठ सीनियर पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। 22 जिलों में नए जिलाधिकारियों को तैनाती दी गई है। जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा छह अवध के जिलों के हैं। इनमें अयोध्या से डॉ. अनिल कुमार को हटाकर अनुज कुमार झा को डीएम बनाया गया है। वे अभी तक बुलंदशहर में तैनात थे। अभी तक फिरोजाबाद की डीएम रहीं नेहा शर्मा को रायबरेली की जिम्मेदारी दी गई है। रायबरेली में अभी तक संजय कुमार खत्री डीएम थे। वहीं, अमेठी में राममनोहर मिश्रा को डीएम बनाया गया है। वे शकुंतला गौतम की जगह तैनात होंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने जिन जिलों में नए जिलाधिकारी को तैनाती दी है उनमें अयोध्या, इटावा, फिरोजाबाद, रायबरेली, बहराइच, अमरोहा, कासगंज, संतकबीरनगर, गोंडा, रामपुर, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, बिजनौर, सोनभद्र, मऊ, बागपत, मैनपुरी, फतेहपुर, औरेया, अमेठी, सुल्तानपुर व मुजफ्फरनगर हैं। सूची के मुताबिक अवध के इन जिलों के डीएम बदले हैं। नेहा शर्मा को रायबरेली का, डॉ. राममनोहर मिश्र को अमेठी का, नितिन बंसल को गोंडा का, अनुज कुमार झा को अयोध्या का, शंभू कुमार को बहराइच का व दिव्य प्रकाश गिरि को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है। सीडीओ मऊ आशुतोष द्विवेदी को नगर आयुक्त वाराणसी, विजय कुमार प्रथम, अपर नगर आयुक्त आगरा को नगर आयुक्त फिरोजाबाद बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे अंजनी कुमार सिंह को नगर आयुक्त गोरखपुर और आजमगढ़ के सीआरओ अलोक वर्मा को ओएसडी कानुपर विकास प्राधिकरण के पद की जिम्मेदारी दी गई है।

ईश्वर चंद्र- एडीएम अमेठी को सचिव मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण, अंबरीष श्रीवास्तव-एडीएम शाहजहांपुर को सचिव, विकास प्राधिकरण, बरेली बनाया गया है। सत्य प्रकाश सिंह- एडीएम आगरा को सचिव, विकास प्राधिकरण, कानपुर, शामली के एडीएम कुंवर बहादुर सिंह आगरा का नगर आयुक्त आगरा बनाया गया है। राजेश कुमार त्यागी को विशेष सचिव गृह और कारागार बनाया गया है। मनोज कुमार को सम्भागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद, रवि शंकर को विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अरविंद कुमार चैरसिया को प्रबंध निदेशक पीसीएफ, संजय कुमार खत्री को विशेष सचिव गृह तथा कारागार, प्रदीप कुमार को विशेष सचिव निर्यात प्रोत्साहन विभाग, विवेक को मिशन निदेशक कौशल विकास लखनऊ, माला श्रीवास्तव को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, महेंद्र बहादुर सिंह को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, अटल कुमार राय को विशेष सचिव गृह तथा कारागार, अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव निर्यात प्रोत्साहन विभाग,

प्रकाश बिंदु को विशेष सचिव वित्त विभाग, ऋषिरेंद्र कुमार को विशेष सचिव ग्राम्य विकास, हेमंत कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और राजेंद्र प्रताप सिंह को विशेष सचिव गृह तथा कारागार, भूपेंद्र एस चौधरी को विशेष सचिव गृह तथा कारागार, शकुंतला गौतम को विशेष सचिव महिला कल्याण, श्रीकांत मिश्र को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, राजेश कुमार को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग में और प्रांजल यादव को विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण, भेजा गया है। वहीं राम सिंहासन प्रेम न्यायिक राजस्व परिषद और अपर भूमि आयुक्त का भी चार्ज दिया गया है। राधेश्याम को अपर प्रबंध निदेशक सड़क परिवहन, पी गुरुप्रसाद को आबकारी आयुक्त इलाहाबाद, धीरज शाहू को आयुक्त परिवहन विभाग लखनऊ, सुदेश कुमार ओझा को सचिव राजस्व विभाग लखनऊ, प्रीति शुक्ला को आयुक्त देवीपाटन मंडल, मुरली मनोहर लाल को सचिव राजस्व विभाग लखनऊ और आनंद कुमार सिंह-प्रथम को आयुक्त मिर्जापुर बनाया गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की अगली सूची जल्द ही आने संभावना है।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...