Breaking News

लॉकडाउन: होम मिनिस्ट्री का BSF को आदेश, पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर ना हो क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट

अशोक यादव, लखनऊ। भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने BSF के साथ भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की।

उन्होंने आदेश दिया कि बॉर्डर पर सतर्कता और भी बढ़ा दी जाए खासकर उन क्षेत्रों में जहां फेंसिंग नहीं है, कोई भी क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट नहीं होने दिया जाए है।  गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है

उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को राज्य सरकारों को पत्र लिखते हुए कहा कि  लॉकडाउन का इंफोर्समेंट सूचारू रूप से करें विशेषकर आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए करें। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि  हमारी घरेलू आवश्यकता 1 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन गोलियों की  है, जबकि हमारे पास 3.28 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन टैबलेट अभी उपलब्ध हैं।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...