Breaking News

लाइफस्टाइल : बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करेगी तुलसी, जानें इस्तेमाल का तरीका

मौसम कोई भी हो बालों से जुड़ी समस्या हमेशा बनी रहती है। हर मौसम में बालों का झड़ना, गर्मी के मौसम में स्कैल्प का चिपचिपापन और ठंड के मौसम में डैंड्रफ, रूखे बाल। लेकिन इन सबसे बड़ी समस्या बालों का झड़ना है। जिसकी वजह से स्कैल्प बेजान हो जाती है और ज्यादा से ज्यादा बाल टूटने लगते हैं। ऐसे में, बार-बार शैंपू बदलने और पार्लर जाने से अच्छा है, आयुर्वेदिक तुलसी के फायदे जानें जो बालों को झड़ने से रोकने में मदद कर सकती है। तुलसी बालों का रूखापन और डैंड्रफ दूर करने में मदद करती है। इसके लिए तुलसी के पत्ते पीसकर रोजाना बालों में लगाएं और फिर एक घंटे बाद सिर धो लें। तुलसी के पेस्ट के अलावा तुलसी के तेल भी इस्तेमाल करें। इस तेल से बालों की मालिश करने से न सिर्फ स्कैल्प में रक्त संचार अच्छा होता है बल्कि बाल भी मजबूत बनते हैं। तुलसी में ऐंटीबायॉटिक तत्व होती हैं जो बालों की गंदगी का जड़ से सफाया करती हैं और बालों के बढ़ने में मदद करती हैं। अगर बालों का प्राकृतिक रंग उड़ रहा है तो तुलसी का पेस्ट लगाना चाहिए। इससे बाल काले हो जाते हैं और असमय सफेद नहीं होते। तुलसी को आंवला के साथ मिलाकर लगाने से भी बेरंग होते बालों से छुटकारा मिलता है। तुलसी बालों को झड़ने से भी रोकती है। बालों में तुलसी लगाने से ‘हेयर फॉलिकल्स’ मजबूत होते हैं, बाल मजबूत होते हैं और बाल झड़ना कम कम हो जाता है।

Loading...

Check Also

यदि हैवी है ब्रेस्ट, तो ऐसे चुनें अपने लिए सही ब्रा

यह एक कॉमन मिसटेक है, जो अधिकतर बिग ब्रेस्ट की महिलाएं करती हैं। अमूमन महिलाएं ...