Breaking News

रघुवर दास ने किया देश के पहले आयुष्मान भारत केंद्र गोलमुरी टीएमएच का उद्धाटन

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गोलमुरी टीएमएच में देश का पहला आयुष्मान भारत केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, राज्य में 2.75 करोड़ लोगों का मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनेगा. इस योजना से झारखंड के 57 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा. राज्य में अब तक 219 सरकारी और 429 निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत मेडिकल सेवा का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है. दस महीनों में इस योजना के तहत 2.19 लाख मरीजों का इलाज हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि मनाने की भी घोषणा की उन्होंने कहा, 16 अगस्त से 23 सितंबर तक प्रज्ञा केंद्रों में मनाये जायेंगे. प्रज्ञा केंद्रों को 30 रुपये का भुगतान राज्य सरकार करेगी.

खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य की सभी पंचायतों में चार हजार फुटबॉल मैदान बनाये जायेंगे. इसके लिए सरकार 15-15 लाख रुपये प्रदान करेगी. कमल क्लब को मुख्यमंत्री ने 1 करोड.रुपये की सहायता राशि सामाजिक दायित्वों के निर्वाह के लिए प्रदान की. इस योजना से झारखंड के 57 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा. राज्य में अब तक 219 सरकारी और 429 निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत मेडिकल सेवा का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है. दस महीनों में इस योजना के तहत 2.19 लाख मरीजों का इलाज हुआ.

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...