Breaking News

मौसम हुआ सुहावना: चार धाम की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी, हेमकुंड साहिब में पड़ रही कड़ाके की ठंड

चमोली : बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की पहाड़ियों में शुक्रवार को मौसम का दूसरा हिमपात हुआ है, जबकि हेमकुंड साहिब में चार इंच तक ताजी बर्फ जम गई है। बारिश-बर्फबारी से चारों धामों और हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जोशीमठ जिले में शुक्रवार को दोपहर बाद शुरू हुई झमाझम बारिश देर शाम तक भी जारी रही। बदरीनाथ धाम में नीलकंठ पर्वत पर भी अच्छी बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ धाम में ठंड बढ़ने से तीर्थयात्री दोपहर बाद अपने कमरों पर ही दुबके रहे। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में लगभग चार इंच ताजी बर्फ जम गई है। जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तरकाशी में भी पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में बारिश के साथ ही ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हुई। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में जबर्दस्त गिरावट आ गई है। जिला मुख्यालय क्षेत्र में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम क्षेत्र में पारा 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। केदारनाथ में शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। यहां धूप-छांव के खेल के बीच ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। केदारपुरी में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। धाम में कार्यदायी संस्था वुड स्टोन के टीम प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि चोराबाड़ी, वासुकीताल, दुग्ध गंगा के ऊपरी पहाड़ियों पर हिमपात से ठंड बढ़ गई है।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...