Breaking News

मेलबर्न रेनेगेड्स की जीत में हरमनप्रीत चमकीं, डब्ल्यूबीबीएल में शेफाली के लिए रहा निराशाजनक दिन

मेलबर्न। भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर के हरफनमौला खेल से मेलबर्न रेनेगेड्स ने रविवार को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में सिडनी सिक्सर्स को सात विकेट से हराया। हरमनप्रीत ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लेने के बाद नाबाद 35 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने जीत के लिए मिले 119 रन के लक्ष्य को 18 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच 32 साल की हरमनप्रीत ने 29 गेंदों की नाबाद पारी में एक चौका और दो छक्के जड़े। सिडनी की टीम ओर से खेल रही भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के लिए हालांकि यह निराशाजनक दिन रहा। वह खाता खोले बगैर मेलबर्न की कप्तान सोफी मोलिनेक्स की गेंद पर आउट हो गयी।

सिडनी सिक्सर्स में शेफाली की भारतीय टीम की साथी राधा यादव ने दो ओवर में 12 रन खर्च कर एक विकेट लिया, लेकिन यह मेलबर्न को रोकने के लिए काफी नहीं था। दिन के एक अन्य मैच में पूनम यादव ने दो ओवर में 19 रन लुटा दिये लेकिन उनकी टीम ब्रिसबेन हीट बारिश से प्रभावित मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स को पांच विकेट से हराने में सफल रही।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...