Breaking News

मुख्यमंत्री योगी ने सीएसआर कॉन्क्लेव के दो दिवसीय आयोजन का किया उद्घाटन

लखनऊ। यूपी में सरकारी स्कूलों को चमकाने के लिए पहली बार सीएसआर कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के सभागार में बुधवार से शुरू हुए इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। जिसमें उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, गूगल व माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के आला अधिकारी भी मौजूद रहें।

कॉन्क्लेव संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से प्रदेश सरकार ने जो भी बेसिक शिक्षा के लिए किया है, उसके नतीजे दिखने लगे हैं। तीन साल पहले जब हम सरकार में आये थे, तब प्रदेश की स्थिति बहुत बद से बद्दतर थी। जिसमें बेसिक शिक्षा सबसे अहम थी। हमारी सरकार ने प्रॉक्सी शिक्षा रोक लगाई। ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत हमने विद्यालय में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर दिया है। जिसमें 92 हजार से ज़्यादा विद्यालयों को बदला गया है।

Loading...

Check Also

चार चरणों के चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो गयी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...