Breaking News

भारत में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रोन के मरीज, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27 हजार 553 केस दर्ज

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 हजार 553 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 284 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 1525 मामले सामने आ चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 22 हजार 801 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 770 हो गई है।

ओमिक्रोन वेरिएंट से 1525 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 23 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर गुजरात है। महाराष्ट्र में अबतक ओमिक्रोन से 460, दिल्ली में 351 और गुजरात में 136 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...