Breaking News

बीरभूम हिंसा मामले पर विपक्ष पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- ये बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत के बाद सियासत गर्माती जा रही है। हिंसा के बाद से विपक्ष ममता सरकार पर हमला बोल रहा है। बता दें हिंसा में हुई आठ लोगों की मौत के बाद गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है। विपक्ष हमलावर होते हुए इस्तीफे की मांग की कर रहा है तो वहीं पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 355 लागू करने सहित राज्य में राष्ट्रपति साशन लागू करने का भी आग्रह कर रहा है। वहीं अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए कहा है कि, सरकार हमारी है और हमें अपने राज्य के लोगों की चिंता है।

ममता ने अपने बयान में कहा कि, हम कभी नहीं चाहेंगे कि किसी भी नागरिक को तकलीफ हो। बीरभूम, रामपुरहाट की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि, घटना की जानकारी मिलने के बाद मैंने ओसी, एसडीपीओ को तत्काल बर्खास्त कर दिया है साथ ही मैं कल खुद रामपुरहाट जाऊंगी। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, मैं बीरभूम हत्याओं को सही नहीं ठहरा रही पर यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में ऐसी घटनाएं अधिक होती हैं और ये बंगाल है उत्तर प्रदेश नहीं।  घटना को राजनीतिक बना देने के बावजूद हिंसा में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Loading...

Check Also

कौशांबी, प्रतापगढ़ में भाजपा को निपटाने के बाद “राजा भइया” मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल को सबक सिखायेंगे !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : लोकसभा चुनाव में ठाकुर मतों के लिये तरस गयी भाजपा ...